दिनांक 20-04-223* को समय लगभग 1900 बजे कानपुर निवासी पर्यटक रिक्की गुप्ता जी हल्द्वानी स्थित CCTV कंट्रोल रूम आये और बताया कि वह अपने साथी संघ नैनीताल घूमने आये थे, वापसी के दौरान *हल्द्वानी में गुप्ता का सफारी ब्रीफकेस ऑटो में छूट गया, जिसमें जरूरी कागजाद एवं कीमती सामान था।*
इस क्रम में सभी सीसीटीवी स्टाफ द्वारा लगातार फुटेज चैक किया गया।
ऑटो का न0 स्पष्ट न होने के कारण काफी मेहनत के बाद CCTV टीम को आखिरकार *दिनांक 24-04-2023 को सफलता प्राप्त हुई एवं पर्यटक गुप्ता जी को सूचित* किया गया। *ब्रीफकेस बरामदगी की खबर सुनकर गुप्ता फूले नहीं समायें तथा नैनीताल पुलिस का धन्यवाद* ज्ञापित किया।
गुप्ता जी के अनुरोध के अनुसार आज 25-04-23 को उक्त बरामद *ब्रीफकेस को शताब्दी बस स0- UP78HT 3735 के मैनेजर शुभम शर्मा को सुपुर्द कर, कानपुर भेजा गया*
निम्न CCTV स्टाफ, जिनका ब्रीफकेस रिकवर् करने एवम् कानपुर भेजने में विशेष योगदान रहा
1- HC प्रमोद जोशी
2- का0 गुलशन गिरी
3- का0 रोहित कुमार
4- का0 राजेंद्र बिष्ट
5- HG महेश उपाध्याय