कोरोना वायरस के प्रभाव से विश्व के कई देश पीढ़ित हैं। यह बीमारी महामारी का रूप लेती जा रही है। भारत के बाद उत्तराखंड में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। ऐसे मुश्किल समय में कर्नाटक ने सभी लोगों मिल कर, बिना डरे इस बीमारी से लड़ने की बात कही। कर्नाटक ने इस मुश्किल समय में लोगों से संयम रखते हुए देश और प्रदेश में अफवाओं से बचते हुए जागरूकता लाने की बात की है।। गौरतलब हो कि कोरोना को लेकर काफी गलतफहमियां और अफवाहें भी समाज में फैल रहीं हैं। कर्नाटक की इस मुहिम में वैष्णवी एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी, दिव्य ज्ञान एकेडेमी प्रबंधन, श्री बद्रीनाथ केदारनाथ सोशल एण्ड एजुकेशनल सोसायटी भी समर्थन में हैं। कर्नाटक ने लोगों से अपील भी की है कि अफवाओं में विश्वास न करें और सफाई का ध्यान रखते हुए इस मुश्किल समय में देश और प्रदेश का साथ दें। कर्नाटक ने कहा कि किसी भी जरूरत के लिए हम भी सबके साथ हर समय मौजूद रहेंगे।