अल्मोड़ा धूणी मंदिर गुरूरानी खोला में आयोजित होने वाली 10 दिवसीय देवी भागवत कथा का शुभारंभ धूणी मंदिर से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ कलश यात्रा को लेकर महिलाओं में अपार उत्साह देखा गया कलश यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ प्रारंभ की गई कलश यात्रा जाखण देवी होते हुए शै भैरव मंदिर से वापस धूणी मंदिर पहुंची कलश यात्रा में महिलाओं द्वारा सुंदर भजन व जयकारों के साथ प्रतिभाग किया गया इस अवसर पर मोहन चंद्र गुरुरानी हरीश चंद्र गुरुरानी नवीनचंद्र गुरुरानी महेश चंद्र गुरुरानी रवि कमल जोशी कैलाश गुरुरानी समिति अध्यक्ष दर्शन भोज सचिव आशीष गुरु रानी सुधीर कर्नाटक गणेश गुरुरानी दीपक सुशील गुरुरानी मुकेश गुरुरानी दिनेश पांडे सभासद मनोज जोशी खजान कांडपाल नंद किशोर पांडे गिरीश चंद्र कांडपाल दयाल पांडे केवलानंद पांडे पवन बिष्ट दीपा गुरुरानी तारा गुरुरानी लक्ष्मी जोशी दीपा कांडपाल प्रेरणा गुरुरानी मंजू गुरुरानी चंपा गुरुरानी निर्मला अधिकारी मीना गुरुरानी पुष्पा गुरुरानी सावित्री जोशी चम्पा गुरुरानी दीपा गुरुरानी मीना पांडे जीवंती गुरुरानी संदीप उपाध्याय सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे ।