हरीश सिंह चौहान जिला अध्यक्ष अतिथि शिक्षक संघ अल्मोड़ा ने बताया कि  अधिकांश विद्यालय दुर्गम और अतिदुर्गम श्रेणी के है जिन पर विगत 10 वर्षो से अतिथि शिक्षक अल्प मानदेय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं हर बार की तरह बोर्ड परीक्षा परिणाम में इस बार भी अतिथि शिक्षको का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है दूरस्थ विद्यालय रा.इ.का आरासलपड, धौलादेवी की छात्रा किरन भट्ट ने वरीयता सूची में 10 वा स्थान प्राप्त किया है किरन के भूगोल में 98 और राजनीति शास्त्र में 95 अंक है इन दोनों विषयो को अतिथि शिक्षक पढ़ाते हैं इसी क्रम में ब्लॉक भेसियाछना के अतिथि शिक्षक सुभाष जोशी ने बताया की उनके विद्यालय रा.इ.का. नगरखान की दो छात्राओं सीता चम्याल और रोशनी बिष्ट ने वरीयता सूची में 12 वा और 24 वा स्थान प्राप्त किया है तथा उनके विषय राजनीति विज्ञान में सीता ने 99 अंक प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार रा.इ.का पुभाउ (ब्लॉक लमगड़ा) के अतिथि शिक्षक महेंद्र कुमार के विषय हिंदी में कक्षा 10 के छात्र ने 100 अंक प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार सल्ट ब्लॉक के रा.इ.का नेलवालपाली में कार्यरत अतिथि शिक्षक महेश राम के विषय में छात्र ने 95 अंक प्राप्त किए हैं। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सोमेश्वर ब्लाक ताकुला में कार्यरत अतिथि शिक्षक रेखा बिष्ट के विषय अंग्रेजी में निकिता ने 97 अंक प्राप्त किए हैं वहीं कठपुडिया इंटर कालेज में कार्यरत अतिथि शिक्षक दीपक रौतेला के विषय राजनीति विज्ञान में 97 अंक ला कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। रा.इ.का मनसारीनालाचौड़ा में कार्यरत अतिथि शिक्षका कावतो कांडपाल के विषय हिंदी में 97 अंक छात्र ने प्राप्त किए हैं। इस प्रकार अल्मोड़ा जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में कार्यरत समस्त अतिथी शिक्षको का बोर्ड परीक्षा परिणाम 100% रहा है इनमे अधिकांश विद्यार्थी सम्मान सहित पास हुए हैं जिस पर समस्त विद्यालयों के अभिभावक संघ के अध्यक्ष अभिभावकों और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर की है अतिथि शिक्षकों की सराहना की।