
जलो तुम आज दीवाली है आई,
आतिशबाजी के गीत बजो आज दीवाली है आई।
घर-घर में प्रेम दीप का उजियारा है जागा,
इस महान देश में दीवाली है आई।
रंग बिरंगी बत्तियाँ हैं तो रंग बिरंगी मिठाइयाँ,
अनारों से फूटी हैं ख़ुशियाँ दीवाली है आई।
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ। – कवीन्द्र पन्त।
