अल्मोड़ा-अल्मोड़ा की जाखनदेवी सड़क पर कल से डामरीकरण प्रारम्भ होना था। लेकिन दोपहर 12 बजे तक भी कार्य प्रारम्भ ना होने से निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू का पारा चढ़ गया। वे सड़क पर उतरकर अधिकारियों से वार्ता करने में जुट गये‌। सभासद अमित साह मोनू ने जल निगम के सहायक अभियंता के साथ काम शुरू ना होने की दशा में सड़क पर ही रहने की घोषणा तक कर डाली। इसके बाद अमित साह मोनू ने अपने स्तर से अधिकारियों से वार्ता करनी शुरू कर दी। अमित साह मोनू के द्वारा पूर्व विधायक कैलाश शर्मा से सम्पर्क किया गया तथा उनके द्वारा अधिकारियों से आज से ही कार्य प्रारम्भ करवाने के निर्देश दिए गये। साथ ही पूर्व विधायक कैलाश शर्मा के द्वारा पेयजल निगम के अधिशाषी अभियंता एवं सहायक अभियन्ता से वार्ता कर मामले पर लगातार सम्पर्क बनाए रखा। पूर्व विधायक कैलाश शर्मा एवं सभासद अमित साह के संयुक्त प्रयासों से लगभग तीन बजे जे सी बी कार्यस्थल पर पहुंची। लेकिन सड़क बन्द की परमीशन ना होने के कारण कार्य प्रारम्भ ना हो पाया।इसके बाद अमित साह ने जिलाधिकारी से वार्ता कर सड़क में ट्रैफिक बन्द करवाने की बात की। इसके बाद पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। सायं साढ़े तीन बजे से सड़क के सुधारीकरण का कार्य प्रारम्भ हो पाया। बरहाल जाखनदेवी सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।विदित हो कि पूर्व इस अवसर पर निवर्तमान सभासद अमित साह, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह, जल निगम के सहायक अभियंता दीपक जोशी आदि उपस्थित रहे।