जैंती – जागेश्वर धाम में “एक तारीक एक घंटा” कार्यक्रम के अंतर्गत जागेश्वर मंदिर परिसर एवं आस-पास साफ-सफाई अभियान चलाया गया। मंदिर परिसर और मंदिर के पास की नदी को स्वच्छ बनाने के लिए प्रबंधक ज्योत्सना पंत द्वारा मंदिर समिति के कर्मचारियों को साफ-सफाई के महत्व एवं विभिन्न विमारियों के बारे में अवगत कराया । पंत ने कहा की साफ- सफाई से हमारा पर्यावरण साफ और सुंदर होता है। पंत ने लोगों को जागरूक करते हुए पर्यावरण को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी । इस अवसर पर ज्योत्सना पंत के साथ महेंद्र सिंह रावत पटवारी, षष्ठी दत्त बहुगुणा कानूनगो , छोटे मोहन, रोहित, हरिकेश, देवकीनंदन, सुनील, बच्ची सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे।