अल्मोड़ा — उत्तराखंड क्रांति दल जिला ईकाई अल्मोड़ा द्वारा जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार को ज्ञापन भेजते हुए अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की। ज्ञापन में उक्रांद ने कहा कि सुरक्षा मामलों में अल्पकालिक सैनिक सेवा कुछ देशों को छोड़ अधिकांस देशों में सफल नहीं हुई है।रूस जैसे विशाल देश ऐसे प्रयोग का खामियाजा भुगत रहे हैं। देश में अर्धसैनिक बलों की सहायता के लिए गठित अस्थाई बटालियनों को भी उचित परिणाम न मिलने पर भंग करना पड़ा । 17से 21वर्ष के युवकों को सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी तथा परिपक्वता की उम्र में रिटायरमेंट देश के युवाओं के साथ खिलवाड़ साबित होगा ।घर परिवार की जिम्मेदारी संभालने की उम्र में रिटायर होकर नई नौकरी की तलाश युवाओं में भटकाव का कारण बन सकती है। देश के प्रतिभाशाली गरीबी बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा रोजी रोटी के लिए इस अल्पकालिक सेना का हिस्सा भले ही बन जायें पर उच्च शिक्षा से बंचित हो सकते हैं देश भी उनकी प्रतिभा के लाभ से बंचित‌‌‌ हो सकता है इसलिए अग्निपथ योजना को वापस लिया जाये।ज्ञापन देने वालो मे जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला पूर्व केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी अर्जुन सिंह नैनवाल पूरननाथ गोस्वामी गोपाल मेहता आदि लोग उपस्थित थे।