अल्मोड़ा – हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर अल्मोड़ा में लाल बहादुर शास्त्री एवं गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई लगभग 150 छात्र छात्राओं द्वारा इ रक्त कोष में पंजीकरण कराया गया । जिसका उद्देश्य सेवा का रहा। स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में 3 घंटे का श्रमदान कार्यक्रम भी किया गया श्रमदान के अंतर्गत महाविद्यालय के आसपास के रास्तों एवम नालियों को साफ किया गया। एवं एकत्रित कूड़े का निस्तारण भी किया गया इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर ए. के. जोशी जी द्वारा गांधी जी के मार्गों पर चलने का आह्वान किया एवं छात्र-छात्राओं से आग्रह किया की,वह अपने घर के आसपास रास्तों एवं नालियों में साफ सफाई रखें । आसपास के जल संसाधन नौलों धारा की सफाई समय-समय पर करते रहें। जिससे महाविद्यालय से एक स्वच्छ संदेश समाज में जा सके। श्रमदान कार्यक्रम एनएसएस प्रभारी डॉक्टर सी.पी.वर्मा के निर्देशन में हुआ स्वच्छता कार्यक्रम में श्रमदान में डॉक्टर जगदीश प्रसाद ,डॉक्टर लोलिता अमित ,डॉक्टर राकेश पांडे, डॉक्टर पुष्पा भट्ट, डॉक्टर नीता तमता, डॉ कंचन वर्मा, डॉक्टर आंचल सती कुंदन सिंह बिष्ट विनोद मेहरा, पूजा, छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र कैड़ा, पवन पांडे ,सौरभ कुमार, शंकर जलाल, प्रवण रुद्र प्रताप , डॉली, नमिता कुमारी , रूपाली रावत, सोनम परवीन प्रिया रजनी अंजलि, कुमारी हेमा , हिमांशी जोशी , आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।