आज पांडेखोला के पास के जंगलों में कूड़े के ढेर के पास आग लग गई। जिससे आसपास के क्षेत्र में भी आग फैलने लगी। लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू) एवं उनके साथी कृष्णा सिंह द्वारा तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई और तत्काल रुप से फायर ब्रिगेड द्वारा वहां आकर आग पर काबू पा लिया गया। लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनु) ने लोगों से अपील की है कि नीचे पांडेखोला क्षेत्र में कूड़ा की गाड़ी चल रही है। कूड़ा उस गाड़ी में डाला जाता है। इधर-उधर अनावश्यक रूप से कूड़ा नहीं फेखने कि उन्होंने अपील की है। जिसके कारण से आज वहां पर फेंके गए कूड़े में आग लग गई जो देखते-देखते उस क्षेत्र में फैलने लगी। फायर ब्रिगेड की तत्परता से उस आग पर काबू पा लिया गया। अमित साह (मोनू) ने कहा कि कूड़ा अनावश्यक रूप से नहीं फेंके एवं उसमें आग नहीं लगाए। ताकि भविष्य में भी इस तरह की घटना ना घटे। आग पर काबू पाने वालों में सभासद अमित साह (मोनू) कृष्णा सिंह,धर्मेंद्र बिष्ट,सुनील जोशी, फायर ब्रिगेड के किशन सिंह, उमेश सिंह, प्रकाश पांडे, देवेंद्र गिरी,धीरेंद्र सिंह,आदि लोग रहे क्षेत्रवासियों द्वारा फायर ब्रिगेड कर्मियों का आभार जताया गया।