दिशा डांस एवं म्यूजिकल्स संस्थान अल्मोड़ा का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुआ। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी द्वारा रिबन काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। शुभारंभ अवसर पर कुमाऊँ महोत्सव के सर्वश्रेष्ठ कलाकार रिधिमा बिष्ट एवं गरिमा पांडे एवं लावण्या मठपाल ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। संस्था द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को शॉल उड़ाकर एवं सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। दिशा डांस एवं म्यूजिकल्स संस्था अल्मोड़ा में संगीत की एवं डांस की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें भरतनाट्यम, कथक फोक, जुंबा, हिपहॉप, कंटेंपरेरी, फ्री स्टाइल, बॉलीवुड, गिटार, हारमोनियम, तबला, ढोलक, कैसियो आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण प्रारंभ हो चुके हैं दिनांक 1:12 2022 से कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी। समय-समय पर ख्याति प्राप्त कलाकार एवं प्रशिक्षकों द्वारा वर्कशॉप कार्यशाला के माध्यम से भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में राजेंद्र तिवारी सभासद गोपाल चम्याल, गिरीश मल्होत्रा, दीवान सतवाल, डॉक्टर विजय मेहता, जगदीश वर्मा, मुकेश मेहता, कपिल मल्होत्रा, देवेंद्र भट्ट, पंकज भगत, मुराद खान, संजय दुर्गापाल, स्नेह लता जोशी, भावना मल्होत्रा, गीता तिवारी, प्रियंका भट्ट, ज्योति त्यागी, दिव्यांशा जोशी, शगुन त्यागी, ज्योति बोरा, अमित भट्ट, गणेश शर्मा, तन्वी खान आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गीतम भट्ट एवं सह संचालन हर्षिता तिवारी द्वारा किया गया।