अल्मोड़ा – भारत की (कम्युनिस्ट) पार्टी मार्क्सवादी के जिला सचिव साथी दिनेश पांडे की प्रथम पुण्यतिथि पर स्थानीय पार्टी कार्यालय में पार्टी तथा जन संगठनों के साथियों ने एक सभा का आयोजन किया गया । जिस मे बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि कामरेड दिनेश पांडे का असमय ही जाना वाम आंदोलन के लिए एक बड़ी क्षति है । सभा में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि कॉमरेड दिनेश पांडे छात्र जीवन से ही संघर्षील रहे।
छात्र जीवन के पश्चात उन्होंने युवाओं को एकत्रित कर बेरोजगारी के खिलाफ संघर्ष किया इसी दौरान उन्होंने शिक्षा के आंदोलन में भी मुख्य भूमिका निभाई तथा कई सामाजिक संस्थाओं के लिए भी काम करते रहे। साथी दिनेश पांडे किसान आंदोलन व मजदूर आंदोलन मैं भी सक्रिय भूमिका रही। उनके ग्रामीण पर्यटन में किए गए कार्यों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया। वक्ताओं ने कहा कि साथी दिनेश पांडे अनुभव के धनी थे कामरेड पांडे के कम उम्र में जाने से वाम जनवादी आंदोलन को क्षति पहुंची है । वक्ताओं ने दिनेश पांडे को श्रद्धांजलि देते हुए उनके संघर्षों पर के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया एसएफआई के पूर्व राज्य अध्यक्ष संघर्षों के नौजवान साथी साथी Amit जोशी के निधन पर भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए सभा में… किसान सभा के साथी आरपी जोशी जनवादी नौजवान सभा के युसूफ तिवारी योगेश कुमार रंगकर्मी डॉ सुशील तिवारी जनवादी महिला समिति की सुनीता पांडे रंग कर्मी उपेन्द्र अग्निहोत्री फर एवं खोखा यूनियन के मुमताज अख्तर आदि मौजूद रहे।