पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा लक्ष्य *नशा मुक्त उत्तराखण्ड संकल्प* के तहत् अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री एवं सेवन के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में हरबन्स सिंह, एस०पी०सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण में नीरज भाकुनी बनभूलपुरा* के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा 18 नशीले इंजेक्शन BUPRENORPHINE INJECTION IP 0ML व 18 PAK AVIL Pheniramine Meleate Injection IP 10 ml के साथ *02 अभियुक्तो को गिरफ्तार* किया गया।

*पुलिस कार्यवाही-*

दिनांक-29.05.2023 को वादी *उ0नि0 शंकर नयाल मय हमराही कर्मगण कानि0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा, कानि0 परवेज अली, कानि0 रिजवान अली, कानि0 दिलशाद अहमद* के द्वारा दौराने देखरेख शान्ति व्यवस्था रोकथाम जुर्म जरामय कार्यवाही करते हुये *अभियुक्त शब्बू सलमानी* S/o मौ0 यासीन R/o मौहम्मदी चौक के पास इन्द्रानगर वनभूलपुरा जनपद नैनीताल, उम्र-20 वर्ष , *अभियुक्त मोहसिन उर्फ मोहनिश* डायलाग S/o मौ0 नासिर R/o बिजली घर के पीछे गली में वार्ड नं0 31 इन्द्रानगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-30 वर्ष के कब्जे से क्रमशः 12 अदद इंजैक्शन BUPRENORPHINE INJECTION IP2 ML सभी के बैच नं0-ML23140, EXP DATE 02/2025, 12 अदद इंजेक्शन PAKAVIL (Pheniramine Meleate Injection IP 10 ML), प्रत्येक का बैच नं0 P23L306 प्रत्येक की EX DATE 01/2025 है व 06 अदद इंजैक्शन BUPRENORPHINE INJECTION IP 2 ML सभी के बैच नं0 ML23140 EXP DATE 02/2025, व 06 अदद् इंजेक्शन PAKAVIL (Pheniramine Meleate Injection IP 10 ML), प्रत्येक का बैच नं0 P23L306 प्रत्येक की EX DATE 01/2025 है, की तस्करी करते हुए इस्लाम की झोपडी के पास गोला पार्किंग थाना-बनभूलपुरा जिला-नैनीताल से गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0-144/2023 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं।

*अभियुक्त मोहसिन उर्फ मोहनिश डायलाग पूर्व में भी स्मैक की तस्करी मे जेल जा चुका हैं। जिनका आपराधिक इतिहास निम्नवत हैः-*

*1-* FIR NO.-390/21, धारा—8/21 एनडीपीएस एक्ट,
*2-* FIR NO.-310/22, धारा—8/21 एनडीपीएस एक्ट,



*टीम थाना बनभूलपुरा –*

1- नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा
2. उ0नि0 शंकर नयाल
3-कानि0 परवेज अली
4- कानि0 परवेज अली
5-कानि0 दिलशाद अहमद
6-कानि0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा