सोमेश्वर – हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर अल्मोड़ा में मतदाता दिवस का आयोजन किया गया ।वर्चुअल माध्यम से हुए इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में नई छात्र-छात्राओं को मतदान हेतु जागरूकता से संबंधित बातें बताई गई। मतदान करना करना राष्ट्र धर्म है अतः भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए यह बात महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ए. के. जोशी द्वारा कही गई कार्यक्रम का संचालन डॉ सी. पी.वर्मा कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना किया गया द्वारा किया गया। कार्यकम में प्रो कमला धोलाखंडी प्रो लोलिता अमित डॉक्टर आंचल सती डॉ प्राची तमता डॉ कंचन वर्मा डॉ राकेश पांडे डॉ पुष्पा भट्ट डॉक्टर भावना डॉक्टर अमिता डॉ जगदीश प्रसाद डॉ मुकेश डॉ सुनीता जोशी डॉ विवेक कुमार, कु.हिमाद्रि कुंदन सिंह बिष्ट ,भावना, हेमलता, सुनीता, सीमा, हेमा दोसाद, पवन पांडे, दीपक कुमार ,प्रिया वर्मा, वंदना, जया बोरा, कुमकुम भंडारी, हर्षिता, तथा तथा छात्र संघ अध्यक्ष चंदन सिंह एवं अन्य छात्र छात्राएं जुड़े रहे।