* रामचन्द्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व आपराधिक गतिविधियों* की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/मजदूरों/फड़ फेरी वालों व रेड़ी/ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने के निर्देश दिये गये है।

*सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अरुण कुमार* द्वारा एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट व थाने के पुलिस बल के साथ *थाना क्षेत्र में आयोजित उर्स मेले में चेकिंग अभियान चलाया गया*। इस दौरान बाहर से आकर मेले में दुकान लगाने वाले *65 बाहरी व्यक्तियों* का सत्यापन किया गया। मेला कमेटी व दुकानदारों को उचित हिदायत दी गई कि कोई भी व्यक्ति बिना सत्यापन के मेले में दुकान नही लगायेगा।

*थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत* द्वारा चौकी प्रभारी मोरनौला उ0नि0 संजय जोशी व थाने के पुलिस बल के साथ थाना/चौकी क्षेत्र में *सत्यापन अभियान चलाकर 40 किरायेदारों व मजदूरों का सत्यापन किया गया*।

इस दौरान ग्राम दुर्गानगर, लमगड़ा में *एक ठेकेदार दीपक जोशी, निवासी बाड़ेछीना अल्मोड़ा* द्वारा अपने मजदूरों का सत्यापन नही कराया गया था, जिस पर *ठेकेदार का मौके पर ही पुलिस एक्ट के तहत ₹5000 का नगद चालान किया गया* तथा लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरूक किया गया।