*लमगड़ा पुलिस व एसओजी/एएनटीएफ टीम ने 05 हजार के ईनामी वाण्टेड अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

प्रदीप कुमार राय, एससएपी अल्मोडा* द्वारा जनपद के समस्त सीओ/ थाना प्रभारियों व एसओजी/एएनटीएफ टीम को जनपद के ईनामी/मफरुर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इस क्रम में थाना लमगड़ा के एफआईआर न0-23/2022, धारा- 323/353/186/504/506 भादवि से सम्बन्धित *वांछित अभियुक्त आनन्द सिंह बोरा विगत 04 माह से फरार चल रहा था*। फरार/ वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मा0न्यायालय द्वारा एनबीडब्लू जारी किया गया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना लमगड़ा पुलिस व एसओजी/एएनटीएफ टीम द्वारा काफी प्रयास कर अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गयी परन्तु अभियुक्त आनन्द सिंह बोरा पुलिस के हाथ नही लग पा रहा था।

फरार/वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु *एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था*। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में ईनामी अभियुक्त आनन्द सिंह बोरा की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी चौकी जैती उ0नि0 सुनील कुमार के नेतृत्व में गठित लमगड़ा पुलिस व एसओजी/एएनटीएफ टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी/सूचना संकलन कर अथक प्रयासों के बाद दिनांक 19.01.2023 को ईनामी अभियुक्त आनन्द सिंह बोरा को अल्मोड़ा लोधिया के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

*गिरफ्तार अभियुक्त* –
आनन्द सिंह बोरा, उम्र- 40 वर्ष पुत्र विशन सिंह बोरा, निवासी कनरा, थाना लमगड़ा, जिला अल्मोड़ा।

*पुलिस टीम*

1-प्रभारी चौकी जैती सुनील कुमार
2-हेड कानि0 विनोद डसीला, थाना लमगड़ा
3-कानि0 मो0 यामीन, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
4-कानि0 पवन थ्वाल, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा