भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सभी विधानसभाओं में वर्चुअल रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत कल दिनांक 25.06.2020 को अल्मोड़ा विधानसभा की वर्चुअल रैली होनी है, जिसको उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत संबोधित करेंगे, वर्चुअल रैली के माध्यम से पूरे अल्मोड़ा विधानसभा के साथ ही उत्तराखण्ड प्रदेश में सरकार द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के मध्य रखेंगे साथ ही केन्द्र में मोदी सरकार के द्वारा किये गये ऐतिहासिक जनकल्याणकारी निर्णयों एंव उत्तराखण्ड सरकार के सफलतम तीन वर्ष के कार्यकाल की उपलब्ध्यिं को वर्चुहल रैली के माध्यम से जनता के बीच रखेंगे। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने बताया कि कल प्रातः 10 बजे से वर्चुअल रैली होनी है जिसमें अल्मोड़ा विधानसभा के सभी लोग मुख्यमंत्री के विचारो को सुनेंगे एंव सभी लोगों से अनुरोध किया कि वर्चुअल रैली में समय पर जुड़ना सुनिश्चित करेंगे। कल अल्मोड़ा विधानसभा की वर्चुअल रैली में पूर्व केन्द्रीय मंत्री वर्तमान में सांसद अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ अजय टम्टा, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, उत्तराखण्ड सरकार में राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्या, सल्ट के विधायक सुरेन्द्र जीना, द्वाराहाट के माननीय विधायक महेश नेगी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, अल्मोड़ा बागेशवर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल सहित अल्मोड़ा में रहने वाले सभी जिलापदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष व कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे।