अल्मोड़ा – रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर दिनांक- 02.11.2023 को राजीव कुमार टम्टा, सीओ संचार अल्मोड़ा* द्वारा रा0प्रा0वि0 पंचधारा अल्मोड़ा में आयोजित ऑपेरशन मुक्ति (भिक्षा नहीं, शिक्षा दें ) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग किया गया।
उत्तराखण्ड पुलिस के ऑपेरशन मुक्ति (भिक्षा नहीं, शिक्षा दें) अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस द्वारा किन्हीं कारणों से शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा ग्रहण हेतु विभिन्न स्कूलों में दाखिल कराया गया था। सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा द्वारा ऑपेरशन मुक्ति के तहत स्कूलों में दाखिल कराये गये कुल 43 बच्चों को डा0 लीलाधर भट्ट कल्याण समिति के सहयोग से स्कूल बैग, ड्रेस/स्वेटर, जूते व पाठ्य सामाग्री कॉपी, किताब व पेन आदि वितरित की गयी। स्कूल ड्रेस, बैग व अन्य शिक्षण सामाग्री पाकर सभी बच्चे काफी खुश व उत्साहित दिखाई दिए।
सीओ संचार ने डा0 लीलाधर भट्ट कल्याण समिति द्वारा किये जा रहे मानवता के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि अगर हम शिक्षा से वंचित बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए शिक्षा ग्रहण करने में उनको सहयोग करते है तो इससे बड़ा नेक कार्य कोई नही हो सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करने के लिये शिक्षण सामाग्री वितरित की गयी है, जिससे निश्चित रुप से बच्चे शिक्षा की ओर प्रेरित होंगे।
कार्यक्रम के दौरान डीईओ अत्रेश सयाना, प्रधानाचार्य रा0बा0इ0का0 अल्मोड़ा सुधा उप्रेती, प्रधानाचार्य पंचधारा स्कूल रमेश काण्डपाल, जिला रुपान्तरण समन्वयक/प्रोग्राम समन्वयक डा0 विद्या कर्नाटक, प्रधानाचार्य एनटीडी स्कूल माया बिष्ट, प्रधानाचार्य गोपालधारा स्कूल आशा पंत व अल्मोड़ा पुलिस की ऑपेरशन मुक्ति टीम के हे0कानि0 अनिल कुमार, कानि0 बालम सिंह व म0कानि0 मोनिका जोशी मौजूद रहे।