अल्मोड़ा –  जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड देहरादून की अधिसूचना के क्रम में उत्तराखण्ड राज्य के समस्त जनपदों के प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा सदस्य जिला पंचायत के रिक्त पदों / स्थानों पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु समय सारिणी निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि उप निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु विकास खण्डवार निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किये गये है। विकासखण्ड हवालबाग हेतु केशर सिंह बिष्ट, प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी हवालबाग, निर्वाचन अधिकारी, रमेश सिंह कनवाल, शैलेन्द्र पाण्डे, सहायक खण्ड विकास अधिकारी हवालबाग, सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किये गये है। विकासखण्ड लमगड़ा हेतु देशराज, प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी लमगड़ा, निर्वाचन अधिकारी, हेम बिष्ट, सहायक विकास अधिकारी, उद्यान, लमगड़ा, किशन सिंह दोसाद सहायक विकास अधिकारी, कृषि, सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किये गये है।
विकासखण्ड द्वाराहाट हेतु सन्तोष जेठी, खण्ड विकास अधिकारी, द्वाराहाट, निर्वाचन अधिकारी, धन राम सहायक खण्ड विकास अधिकारी, द्वाराहाट, मोहन मित्तल, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता, सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किये गये है। विकासखण्ड भिकियासैंण हेतु रमेश सिंह बिष्ट, प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी, भिकियासैंण, निर्वाचन अधिकारी, सुधीर सिंह नेगी सहायक खण्ड विकास अधिकारी, भिकियासैंण, विनय कुमार कुकरेती, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता, सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किये गये है। विकासखण्ड भैसियाछाना हेतु हेम चन्द्र काण्डपाल, प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी, भैसियाछाना, निर्वाचन अधिकारी, तारा चन्द्र आर्या, सहायक खण्ड विकास अधिकारी, भैसियाछाना, मनोज डंगवाल, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता, सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किये गये है।