अल्मोड़ा – दिनांक- 09.01.2024 को देघाट निवासी शिव दत्त लखेड़ा ने थाना देघाट में तहरीर दी कि उसके चचेरे भाई वीरेन्द्र उर्फ राजू लखेड़ा ने उसके घर से 01 सोने का मंगलसूत्र व 15 हजार रुपये नगद चोरी किये गये है। जिस पर थाना देघाट में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 380 भादवि के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गयी। घटना के बाद से ही अभियुक्त फरार चल रहा था।
देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा थानाध्यक्ष देघाट को फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुए अभियुक्त के मिलने के सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। इस क्रम में दिनांक- 31.01.2024 को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त वीरेंद्र ऊर्फ राजू लखेड़ा को भाकुड़ा चौराहा, देघाट के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे चोरी का मंगलसूत्र व 10 हजार रुपये नगद बरामद किये गये है। एफआईआऱ से सम्बन्धित बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी के उपरांत पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त वीरेंद्र ऊर्फ राजू लखेड़ा, उम्र- 45 वर्ष पुत्र बचीराम लखेड़ा, निवासी डी-15 ए प्रवेश नगर, मुबारकपुर, दबश, दिल्ली, हाल निवास- ग्राम बसई, देघाट, अल्मोड़ा है।
बरामदगी समान में 01 सोने का मंगलसूत्र व 10 हजार रुपये नगद है
देघाट पुलिस टीम में उ0नि0 जीवन सिंह सामंत, हे0कानि0 सुरेन्द्र कुमार, कानि0 नीरज बिष्ट मौजूद रहे।