दन्यां – पीएमजीएसवाई की दन्यां आरासलपड़ सड़क के डामरीकरण के लिए बीस करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत हुई है। शीघ्र ही इस मार्ग का पुनर्निर्माण हो जाएगा। इसके अतिरिक्त जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र की तीन अन्य सड़कों का शिलान्यास भी हो रहा है। यह बात अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के सांसद पूर्व केंद्री मंत्री अजय टम्टा ने दन्यां आरासलपड़ मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में कही। उर्धेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए टम्टा ने कहा कि जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में भनोली जैंती, जैंती पिपली और चायखान थुवासिमल सड़कों का आज ही शिलान्यास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चारों सड़कों में डामरीकरण और सुधारीकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा 56 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि अल्मोड़ा – पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र में सत्तर सड़कें स्वीकृत हुई हैं और शीघ्र ही उनमें निविदा आमंत्रित होने वाली हैं। उन्होंने अल्मोड़ा घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य भी शीघ्र आरंभ किए जाने का आश्वासन दिया। जागेश्वर क्षेत्र के विधायक मोहन सिंह महरा ने सांसद अजय टम्टा का आभार जताते हुए कहा कि उनके ही प्रयासों से दो साल के भीतर 56 करोड़ से अधिक की चार सड़कों का आज शिलान्यास हो रहा है। उन्होंने कहा कि दन्यां आरासलपड़ मोटर मार्ग की हालत बहुत खराब हो चुकी थी। डामरीकरण और अन्य कार्य होने से सरयू घाटी क्षेत्र की हजारों जनता को लाभ मिलेगा। जिलाधक्ष रमेश बहुगुणा ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने जिन स्थानों पर सड़क काफी संकरी है वहां पर चौड़ीकरण का कार्य किए जाने की बात कही। कार्यक्रम को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्ट, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह डसीला, रमेश जोशी, हंसादत्त पांडे, ठेकेदार सतीश पांडेय आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर डीके जोशी, मनोज पंत, ज्ञान प्रकाश पंत, सतीश पंत, भुवन पंत, लीलाधर जोशी, महेश भट्ट, खीमानंद पालीवाल, ईश्वर सिंह, बसंत जोशी, गोविंद जोशी, गजाधर जोशी, शिवदत्त, किशन सिंह बोरा, हरीश नैनवाल, रमेश भट्ट, हरीश राम, मुकुल पंत, दिनेश पांडे, सुभाष पांडे, भवदेव जोशी, गोकुल पांडे, हरीश दरम्वाल, नंदन सिंह, हरीश मलाड़ा, रमशे भट्ट, गोवरधन पांडे, नित्यानंद जोशी सहित अनेक लोग उपस्थित हुए। सांसद अजय टम्टा और विधायक मोहन सिंह महरा ने उर्धेश्वर मंदिर परिसर में सफाई करते हुए लोगों से स्वच्छता पखवाड़े में परिवेश की सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश बहुगुणा ने की और संचालन गणेश पाण्डेय ने किया।