*एन्टी ड्रग्स डे पर अल्मोड़ा पुलिस ने साईकिल रैली के माध्यम से जन-जन को किया ड्रग्स के प्रति जागरुक*

*ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के संकल्प के लिए अल्मोड़ा पुलिस का नारा ड्रग्स फ्री हो प्रदेश हमारा*

*ड्रग्स जागरूकता ई-प्रतिज्ञा दिलाई, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रतिभागियों का किया उत्साहवर्धन*

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी के संकल्प *ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025* को सफल बनाने के लिए * रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* के नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस पूर्ण रुप से प्रतिबद्ध है। एसएसपी महोदय के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के दौरान जनमानस को ड्रग्स के प्रति जागरुक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।

* दिनांक- 26.06.2023 को रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा *अंतराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस* व नशा मुक्त भारत पखवाड़ा (दिनांक- 12.06.2023 से 26.06.2023) के समापन अवसर पर जनमानस में ड्रग्स जागरुकता हेतु *एन्टी ड्रग साईकिल रैली* का आयोजन किया गया।

*कार्यक्रम में नगर के युवाओं और अल्मोड़ा पुलिस के जवानों* द्वारा बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया।

*एसएसपी अल्मोड़ा ने समय प्रातः 08:00 बजे रघुनाथ सिटी मॉल से हरी झंडी दिखाकर ड्रग्स जागरुकता साईकिल रैली का शुभारंभ किया*, साईकिल रैली नगर के मॉल रोड, शिखर, लक्ष्मेश्वर, लोअर माल रोड पाण्डेखोला,बेस तिराहा, करबला होते हुए निकली व *रैली का समापन पुलिस लाईन अल्मोड़ा के गेट* पर हुआ।

*एसएसपी अल्मोड़ा ने स्वयं भी साईकिल रैली में प्रतिभाग* कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए रेस पूरी कर सभी के लिए फिटनेस प्रेरक बने।

*ड्रग्स ई-प्रतिज्ञा*
साइकिल रैली के समापन पर एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सभी प्रतिभागियों व उपस्थित पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी गणों को नशे के प्रति जागरूकता हेतु ई प्रतिज्ञा दिलाकर ड्रग्स मुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने प्रेरित किया गया।

*एसएसपी अल्मोड़ा ने ड्रग्स के प्रति जागरुकता संदेश* देते हुए कहा कि एन्टी ड्रग साईकिल रैली का उद्देश्य युवाओं में नशे की लत को समाप्त कर उनमें स्पोर्ट्स के प्रति रुचि पैदा करना है। ड्रग्स हमारे समाज के लिए सबसे बड़ा अभिशाप है, ड्रग्स को समाप्त करना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। समाज का युवा वर्ग अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यो में लगाकर देश के प्रगति में योगदान दें। नशा एक ऐसी बीमारी है जो हमारे शरीरिक व मानसिक विकास को समाप्त करता है तथा नशे से इंसान गलत कार्यो की ओर अग्रसर होकर अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा को भी समाप्त करता है। एक अच्छे व सुढृढ़ समाज के लिए सभी का स्वस्थय होना आवश्यक है। मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के लक्ष्य ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए सभी से अल्मोड़ा पुलिस को सहयोग करने की अपील की गयी। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा ड्रग्स जागरूकता साइकिल रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया गया तथा उनके उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।


*साईकिल रैली में प्रतिभाग करने पुलिस के अधिकारी/कर्म0गण*-
श्री रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, श्रीमती ओशिन जोशी, सीओ ऑप्स/ट्रैफिक अल्मोड़ा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार, प्रभारी एएनटीएफ उ0नि0 सौरभ कुमार भारती, प्रभारी एसओजी उ0नि0 सुनील सिंह धानिक, प्रभारी चौकी धारानौला उ0नि0 दिनेश सिंह परिहार, कानि0 राकेश शर्मा, कानि0 देवेन्द्र गिरी, कानि0 संजय कुमार, कानि0 विनोद मौर्या, कानि0 पवन कुमार, कानि0 केशव भौत, कानि0 इन्द्र कुमार द्वारा साईकिल रैली में प्रतिभाग किया गया।


*साईकिल रैली में प्रतिभाग करने वाले युवा*
अभिषेक बोरा, भावेश बिष्ट, गौरव बिष्ट, प्रियांशु बिष्ट, हर्षवर्धन बजेठा, देवराज नेगी, अभय राणा, आशीष फर्त्याल, करन बजेठा, हितेश सिंह बिष्ट, रुचि कुटोला, सचिन रावत, सोबन सिंह बिष्ट, मनीष बोरा, कविता थापा, गौरांग भट्ट, अर्पित गुप्ता, गौरव शाह, नितिन बिष्ट, मोहित सिंह बिष्ट, निखिल बिष्ट, सुमित गौनी, देवेन्द्र नेगी, कृष लोहिया, राहुल शाह, मोहन सिंह भण्डारी, अजय सिंह व गुलरेज खान द्वारा साईकिल रैली में प्रतिभाग किया गया।

*साईकिल रैली के दौरान सहयोग हेतु सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद* प्रभारी इंटरसेप्टर अयूब अली, लाईन सुबेदार मोहित कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।