उपवा अध्यक्ष डॉ0 अलकनंदा अशोक* के मार्गदर्शन में उपवा अल्मोड़ा द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं के कल्याण के लिए विभिन्न कार्यक्रमों/स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा ने आगामी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 6 मार्च 2023 को पुलिस लाइन अल्मोड़ा के परेड ग्राउंड में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया ।
डॉक्टर हेमा रावत स्त्री रोग विशेषज्ञ, स्टाफ नर्स भावना सिराड़ी, डाँ0 आशा नीमा जोशी चिकित्सक द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं एवं कार्मिकों को कैंसर ,थायराइड हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइकल कैंसर, थायराइड, हिमोग्लोबिन कम होना, यूरिक एसिड बड़ा होना तथा अन्य बीमारियों के संबंध में
चिकित्सक टीम द्वारा जागरूक किया गया, पुलिस परिवार की महिलाओं को निशुल्क आयरन तथा कैल्शियम की टेबलेट भी वितरित की गई।
महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा की चिकित्सक टीम द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं व महिला पुलिसकर्मियों व अधिकारी गणों का निशुल्क हेल्थ चेकअप कर बीपी और फीवर को भी जांच की गई तथा आजकल हो रहे वायरल के संबंध में भी जागरूक किया गया।
महिलाओं में होने वाली विभिन्न बीमारियों के संबंध में जागरूक किया गया।