हल्द्वानी – कुमाऊ परिक्षेत्र में वाणिज्य न्यायालय की स्थापना को लेकर मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी को हल्द्वानी के अधिवक्ता परिषद के संयोजक ललित मोहन जोशी ने ज्ञापन जिलाध्यक्ष भाजपा एवम विधायक लालकुआं मोहन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में प्रेषित किया। अधिवक्ता ललित मोहन जोशी द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि ऋण देने वाली वित्तीय सस्थाओ (बैंक) को अनेक कठिनाई का सामना ऋण वसूली में हो रही है। उसका कारण वाणिज्य न्यायालय का कुमाऊ परिक्षेत्र में ना होना है। जिससे अनेक कठिनाइयों का सामना वादकारियों को भी उठाना पड़ रहा है। उक्त न्यायालय की स्थापना से जहा वादकारियो का हित सर्वोपरी की संगठन की अवधारणा सफल होगी वही बट्टा खाता कम करने में सहायता होगी। जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट द्वारा भी उक्त तथ्य का समर्थन किया गया जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री द्वारा तत्काल विधि सचिव को उक्त विषय से अवगत कराते हुए शीघ्र प्रस्ताव बनाने तथा यथा शीघ्र न्यायालय को स्थापित करने हेतु उचित कदम उठाने हेतु निर्देशित किया।