अल्मोड़ा – शारदा पब्लिक स्कूल द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित अल्मोड़ा नगर के  कई जागरूक और इच्छुक सम्मानित नागरिकों ने प्रतिभाग किया। अल्मोड़ा नगर के अन्य विद्यालयों के बच्चों ने भी मिनी मैराथन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। जूनियर वर्ग में लगभग 200 बच्चों ने  प्रतिभाग किया और सीनियर वर्ग में लगभग 300 बच्चों ने  प्रतिभाग किया और लगभग 50 अन्य गणमान्य अतिथियों ने मिनी मैराथन में अपनी भागीदारी निभाई ।जूनियर वर्ग में बालकों में अमित अधिकारी ने प्रथम, साहिल नेगी ने द्वितीय और कार्तिकेय सिंह कनवाल और नीलेश मियान इन दोनों बच्चों ने  तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में ही बालिकाओं में दिव्यांशी नगरकोटी ने प्रथम, जिज्ञासा बिष्ट ने द्वितीय और गुंजन नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर वर्ग में बालकों में सौरभ सिंह बिष्ट ने प्रथम  और चिराग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और सीनियर वर्ग में ही बालिकाओं में पीहू और प्रियांशी इन दोनों बच्चियों ने प्रथम, देवांगन ने द्वितीय और सृष्टि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में बालकों में और  बालिकाओं में टॉप 10 इसी प्रकार सीनियर वर्ग में बालकों में और बालिकाओं में टॉप 10 प्रतिभागियों को मेडल दिए गए और प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को, सभी प्रतिभागियों को मेडल के साथ-साथ ट्रॉफी भी दी गई। इस कार्यक्रम में जंग बहादुर थापा, डॉक्टर दुर्गपाल, डॉ0 एच0 डी0 कांडपाल और दीप वर्मा सहित नगर के कई गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे। स्वस्थ तंदुरुस्त और फिट रहने की हमारी पहाड़ की, हमारे अल्मोड़ा नगर की परंपरा को आगे बढ़ने का संदेश देता यह कार्यक्रम बहुत ही उत्साह उमंग और आनंद के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता शेखर ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी के स्वस्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की है।