अल्मोड़ा – माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा शचि शर्मा द्वारा दिनाक 15 सितम्बर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के अवसर पर सोबन सिंह जीना विधि संकाय में सेमीनार का आयोजन किया गया एवं वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के महत्व तथा लोकतंत्र के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी एवं समस्त जनपद अल्मोडा में माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोडा द्वारा दिनांक 01.09.2023 से 15.09.2023 तक चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सह जागरूकता अभियान के तहत वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात नियम मोटर वाहन अधिनियम महिलाओं बच्चों वरिष्ठ नागरिको के अधिकारों आदि विषयों के समाध में भी जागरूक किया गया एवं वहा स्थित लीगल एड क्लीनिक का भी विजिट किया गया। सोबन सिंह जीना विधि संकाय के विभागाध्यक्ष जीवन सिंह विष्ट व अन्य आध्यापकगण आदि उपस्थित रहे।
इसके पश्चात सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोडा सुश्री शधि शर्मा द्वारा जी०आई०सी० स्यालीधार में भी विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के महत्व तथा लोकतंत्र के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी एवं समस्त जनपद अल्मोड़ा में माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोडा द्वारा दिनाक 01.09.2023 से 15.09.2023 तक चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सह जागरूकता अभियान के तहत वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात नियम, मोटर वाहन अधिनियम महिलाओं बच्चों वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों आदि विषयों के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया। स्कूल के अध्यापक हो मनोज बिष्ट द्वारा सड़क सुरक्षा के महत्व पर कविता प्रस्तुत की गयी। स्कूल के प्रधानाचार्य उमेश चन्द्र पाण्डेय व अन्य अध्यापकगण आदि उपस्थित रहे।