अल्मोड़ा – एन०एच०एम० के राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद अल्मोड़ा के नगर पालिका परिषद के सभागार में एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी कि अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला में सर्वप्रथम बालाजी सेवा संस्थान देहरादून से ममता थापा व डॉ० अनुराग बिष्ट द्वारा कोटपा एक्ट व वेंडर लाइसेंस के सम्बन्ध में पॉवर प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित जिला नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, डॉ कमलेश जोशी ने तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए कहा की कैसे तम्बाकू का सेवन आपके सर के बालों से लेकर पाँव के नाखूनों तक को नकरात्मक रूप से प्रभावित करता है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे भगवत मनराल साईकलोजिस्ट काउंसलर, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम ने तम्बाकू के विषय में आस पास के लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु, खासकर बच्चों को जागरूक करने के लिए अपील की। आगे कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एन०एच०एम०, अल्मोड़ा दीपक भट्ट ने अपने सम्बोधन में नगरपालिका अध्यक्ष से अल्मोड़ा नगरपालिका क्षेत्र में तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाये जाने हेतु अनुरोध किया, जिसके पश्चात् नगरपालिका अध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी भारत त्रिपाठी को आगामी 10 दिन के भीतर तम्बाकू मुक्त क्षेत्र बनाने हेतु उचित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। उक्त कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में सोशल वर्कर सुचिता भट्ट, आशा समन्वयक गोकुलानंद जोशी, एपिडेमीलोजिस्ट नरेन्द्र व नगरपालिका कार्यालय से सेनेटरी इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह जी एवं अन्य कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।