अल्मोड़ा – वन क्षेत्र एन०टी०डी०, अल्मोड़ा द्वारा वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत मृग विहार में निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निबंध प्रतियोगिता में ज्यूनियर वर्ग में बियरशिबा विद्यालय, अल्मोड़ा के ही छात्र नेघांश गोस्वामी, ज्योत्सना त्रिपाठी, अनुष्का तिवारी कमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें तथा सीनियर वर्ग में भाषण प्रतियोगिता में गर्विता तिवारी द्वितीय स्थान पर रही। इस अवसर पर आनन्द सिंह बोरा व लीला आर्या उपस्थित रहें ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या नीमा थापा व कॉर्डिनेटर दीपिका विल्सन द्वारा बच्चों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा शुभकामनाएं दी गई।
विद्यालय प्रबंधक निरूपमा भट्ट तलवार, सचिव तिलक राज तलवार व अध्यक्ष निरूपेन्द्र तलवार द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की।