अभी अभी अल्मोड़ा में भूकंप के झटके ताश के पत्तो की तरह हिले मकान, लोगों का कहना है की ऐसा लगा जैसे कोई जेसीबी मशीन से हिला रहा हो मकान। लोग भूकंपकी वजह से अपने मकान दुकानें छोड़ बाहर आ गए। भूकंप की त्रिवता इतनी तेज थी की लोग घबरा गए। भूकंप को महसूस करने वालो का कहना है कि उनके कंप्यूटर की स्क्रीन, घर, पानी के बर्तन बहुत तेजी से हिल रहे थे।

उत्तराखंड में 2:51 पर आया भूकंप, 5.5 तीव्रता का था भूकंप, भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है।

दिल्ली में भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप मंगलवार (3 अक्टूबर 2023) को दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर आया । इसका केंद्र नेपाल में रहा । इसकी गहराई पृथ्वी के तल से 10 किमी रही।

यह भूकंप अभी दोपहर में 2:56 मिनट के आसपास महसूस किया गया है। भूकंप महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकल आए । बाकि अपडेट के लिए बने रहें ।