जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को टनकपुर नगरपालिका परिसर में सिविल जज जूनियर डिविजन रजनीश मोहन की अध्यक्षता में अजय गुरूरानी के संचालन में विधिक साक्षरता शिविर के साथ बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया , शिविर के मुख्य अतिथि हेमंत राणा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत सिविल जज सीनियर डिविजन रहे। वहीं एस डी एम हिमांशु कफल्टिया , तहसील दार पिंकी आर्या , नगर पालिकाध्यक्ष, एसओ टनकपुर ,
ईओ नगर पालिका टनकपुर , समाज कल्याण से एडवोकेट द्वारिका प्रसाद शर्मा आदि वक्ताओं द्वारा अपने अपने विचार रख जिला विधिक सेवा के बारे में कानून से सम्बंधित बातें शेयर की जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।अपनी अनेकों समस्याओं का निराकरण करने हेतु आवेदन किये और लोगों की तुरंत सहायता दी गई। ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के विषय में जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हेमंत राणा ने लोगों से अपील की कि जो भी कानूनी प्रक्रिया से सम्बंधित सहायता चाहिए हो तो स्थानीय पैरा लीगल वालेंटियरों से सहायता प्राप्त करें। इस कार्य क्रम में समाज कल्याण , उद्यान विभाग ,खाद्य विभाग, श्रम विभाग , राजस्व विभाग, आयुर्वेद चिकित्सा, उप जिला चिकित्सालय, आंगन वाड़ी, पंचायत राज विभाग, पशुपालन विभाग , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को सहायता प्रदान करने कार्य किया। यहां पी एल वी इजहार अली ,बबीता , पूजा जोशी, दीपा देवी, अर्जुन सिंह, राजेंद्र प्रसाद आदि ने सहयोग किया।