अल्मोड़ा – ऐतिहासिक एवं पौराणिक मां नंदा देवी मेला-2023 अल्मोड़ा का 20 सितंबर बुधवार से भव्य सांस्कृतिक आगाज होने जा रहा जो कि 27 सितंबर, 2023 मां की शोभा यात्रा तक चलेगा।
• मेला समिति के मीडिया प्रभारी (मेला) अमरनाथ सिंह नेगी द्वारा अवगत कराया गया कि मेले को भव्य रूप देने के लिए मंदिर कमेटी/मंदिर समिति द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।
• इस बार यह मेला भव्य व यादगार होने जा रहा है। मां नंदा देवी मंदिर को विद्युत मालाओं, तोरण व ऐंपण से सजाया गया है। जिसकी छटा देखते ही बनती है।
• मेले की भव्य तैयारियों को लेकर नंदा देवी मेला समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा की अध्यक्षता में पदाधिकारियों व सदस्यों की समय-समय पर कई बैठकें आयोजित की गई। जिसमें नंदा देवी मंदिर परिसर एवं ऐडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा के मैदान में मेले के दौरान प्रत्येक दिवस 12:00 बजे से सांस्कृतिक एवं अन्य अनाकानेक कार्यक्रम आयोजित करवाये जाने का समिति द्वारा निर्णय लिया गया।।
• सर्वप्रथम 20 सितंबर, 2023 को विघ्नहर्ता एवं मां की पूजा अर्चना के बाद मंदिर प्रांगण में अपराह्न 12:00 बजे से ऐपण एवं मेहंदी प्रतियोगिता कार्यक्रम तथा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सायं 7:00 बजे मेले का भव्य उद्घघाटन होगा।
• नंदा देवी मंदिर परिसर एवं एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज मैदान में प्रतिदिन मुख्य कार्यक्रमों के रूप में यथा सांस्कृतिक कार्यक्रम, विद्यालयी सांस्कृतिक शोभा यात्रा, भजन संध्या, हास्य व्यंग, मां नंदा सर्वदलीय महिला समिति द्वारा प्रस्तुति, माता की चौकी, एकल नृत्य प्रतियोगिता जूनियर वर्ग, नामचीन कलाकारों द्वारा स्टार नाइट, महिला झोड़ा दलों द्वारा प्रदर्शन व प्रस्तुति, एकल नृत्य प्रतियोगिता सीनियर वर्ग, अल्मोड़ा के नामचीन कलाकारों द्वारा अल्मोड़ा नाइट , कुमाऊनी हिंदी गायन प्रतियोगिता, शारदा पब्लिक स्कूल की वंदना, जुंबा फिटनेस अल्मोड़ा द्वारा जुंबा डांस एवं ग्रुप डांस प्रतियोगिता, महिला सांस्कृतिक शोभायात्रा, सेना द्वारा बैंड वादन, जूनियर वर्ग के बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं नृत्य प्रस्तुति , विद्यालयी छात्र -छात्राओं द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं ग्रुप डांस, कुमाऊनी हिंदी गायन प्रस्तुति एवं वन्दना, चन्दन एंड ग्रुप के सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिलाओं द्वारा रस्सा- कस्सी, कुर्सी दौड़ व लड्डू दौड़ प्रतियोगिता, कतु भल जोड़ी, स्प्रिग डेल विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति, उत्तर-मधय क्षेत्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिला भजन एवं संस्कार गीत प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, छात्र- छात्राओं की कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, दिखुटटी दौड़ प्रतियोगिता, पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम, संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, उत्तर-मध्य सांस्कृतिक क्षेत्र चंडीगढ़ एवं सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग अल्मोड़ा/देहरादून द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करवाये जाने के साथ पौराणिक नंदा देवी मेले की सांस्कृतिक धरोहर छबीली, नयोली, झोड़ा, चाचरी, बैर व भगनौल आदि-आदि कार्यक्रम भी आयोजित करवाये जायेंगे।
• मुख्य आकर्षण अंतर्गत दृष्टि बाधित कलाकारों द्वारा गायन तथा सेना एवं अर्धसैनिक बलों द्वारा बैंड बदन प्रस्तुति।
• मूर्ति निर्माण के लिए इस वर्ष कदली वृक्षों को आमंत्रण दिये जाने हेतु 21 सितंबर को सायं 3:00 बजे नंदा देवी मंदिर परिसर से साईं बाबा मंदिर तक पद यात्रा तत्पश्चात वाहन द्वारा ग्राम फलसीमा सूबेदार जसवंत सिंह के आवास तक मंदिर के मुख्य पुजारी सहित समस्त श्रद्धालु ढोल नगाड़ों एवं निशानों के साथ कदली वृक्षों आमंत्रण दिये जाने हेतु मां के जयकार के साथ जाएंगे। जिसके बाद विधि -विधान से पुजारियों द्वारा पूजा कर कदली वृक्षों को आमंत्रित किया जाएगा।
• कदली वृक्षों को लाये जाने हेतु 22 सितंबर,2023 को प्रातः 5:30 बजे नंदा देवी मंदिर परिसर से साईं बाबा मंदिर तक पद यात्रा तत्पश्चात वाहन द्वारा ग्राम फलसीमा सूबेदार जसवंत सिंह के आवास तक पहुंचेंगे। जिसके बाद विधि विधान से पुजारियों द्वारा पूजा कर कदली वृक्षों को साईं बाबा मंदिर तक वाहन से लाया जायेगा। तथा वहां से पदयात्रा द्वारा ड्योढ़ीपोखर होते हुए बाजार मार्ग से मां के जयकारे के साथ कदली वृक्ष नंदा देवी मंदिर में लाए जाएंगे।
• मेला समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा, मुख्य संयोजक मनोज सनवाल ने संयुक्त रूप से सभी नगर एवं आसपास क्षेत्र के सम्मानित श्रद्धालुआें से मेले व कदली वृक्ष यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।