उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में चुनाव तिथियों का ऐलान हो चुका है। 

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने पत्रकार वार्ता के माध्यम सें पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और मणिपुर के लिए चुनाव तिथियों की घोषणा की। उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होगा जबकि 10 मार्च को मतगणना होगी। आयोग ने कहा कि किसी भी प्रकार का रोड शो, साईकिल रैली , पदयात्रा और वाहन रैली का आयोजन नहीं कर सकेंगे। 15 जनवरी तक कोई भी रैली या सभा पार्टियां नहीं कर सकेंगी। कोविड नियमों को लेकर आयोग सख्त दिखा है। मास्क, सेनीटाइजर जैसी जरूरी व्यवस्थाओं को चुनाव प्रचार के दौरान प्राथमिकता देनी होगी। डोर टू डोर संपर्क के लिए केवल पांच लोगों को ही इजाजत होगी। आयोग ने कहा कि किसी भी प्रकार का रोड शो, साईकिल रैली , पदयात्रा और वाहन रैली का आयोजन नहीं कर सकेंगे। 15 जनवरी तक कोई भी रैली या सभा पार्टियां नहीं कर सकेंगी। कोविड नियमों को लेकर आयोग सख्त दिखा है। मास्क, सेनीटाइजर जैसी जरूरी व्यवस्थाओं को चुनाव प्रचार के दौरान प्राथमिकता देनी होगी। डोर टू डोर संपर्क के लिए केवल पांच लोगों को ही इजाजत होगी।