धौलछीना – हिलांस ब्लॉक मुख्यालय धौलछीना मैं पहाड़ी उत्पादों की पहचान बनेगा। ग्रामीण उद्यम वेज वृद्धि परियोजना(REAP) की पहल पर धौलछीना में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से विपणन केंद्र खुल गया है। केंद्र में हिलांस ब्रांड के नाम से पहाड़ी उत्पाद मिलने लगे हैं।
बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय धौलछीना में मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने धौलछीना में विपणन केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश व विदेश में उत्तराखंड की पहचान पहाड़ी उत्पादों से ही अलग प्रभाव छोड़ती है लेकिन उत्पादों की ब्रांडिंग नहीं हो पाती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे महिला सशक्तिकरण व आजीविका संवर्धन में मदद मिल सकेगी। रीप के परियोजना प्रबंधक राजेश मठपाल ने बताया कि विपणन केंद्र में हिलांस ब्रांड के नाम से पहाड़ी उत्पाद मडुवा, गहत, राजमा, सोयाबीन, नवरत्न दाल, झंगोरा, लाल चावल, बुरांश का जूस, शहद, मसाले, अचार सहित 40 से अधिक उत्पाद बिक्री के लिए रखे गए हैं। खास बात यह है कि सभी उत्पाद लैब टेस्टेड और आर्गेनिक है, यह उत्पाद कीटनाशक मुक्त भी है। उन्होंने बताया की जय भारत स्वायत्त सहकारिता से जुड़ी ग्रामीण महिलाएं गांव में जाकर पहाड़ी उत्पाद को संग्रहित कर पैकेजिंग वह ब्रांडिंग का काम करेंगे जिससे उन्हें रोजगार की प्राप्ति भी होगी। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी हेम कांडपाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भुवन पांडे, महिपाल सिंह मलवाल, दरवान सिंह रावत, सहायक प्रबंधक संदीप सिंह, हरीश सिंह कृष्णा सिंह, जगत सिंह रामपाल सिंह आदि लोग शामिल रहे।