धौलछीना (अल्मोड़ा ) – देश की 77 में स्वतंत्रता दिवस को श्री श्री मां आनंदमई मोंटेसरी स्कूल धौलछीना मैं धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य भीम सिंह तथा प्रबंधक चंदन सिंह मेहरा ने इस मौके पर संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी हरीश सिंह रौतेला ने कहा कि आज हम खुली आजादी में सांस ले रहे हैं यह सब स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से संभव हुआ है। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत तथा वंदना के साथ हुई। तत्पश्चात नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा कुमाऊनी, गढ़वाली, पंजाबी हरियाणवी, गुजराती समेत देश के अलग-अलग प्रांतों का नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समा बाध दिया। बीच-बीच में देशभक्ति गीतों पर नृत्य ने दर्शकों में जोश भर दिया। विद्यालय प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष दरवान सिंह रावत ने विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अशोक बोरा, रंजना मेहरा तथा रेनू नेगी ने किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी हरीश सिंह रौतेला, बीआरसी हरीश ढैला,खंड विकास अधिकारी हेम कांडपाल, सहायक खंड विकास अधिकारी ताराचंद, प्रकाश वर्मा, भीम सिंह जीना, देवेंद्र सिंह, उमेद सिंह मनराल, आनंद सिंह, नंदन सिंह, चंदन सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं तथा अभिभावक मौजूद रहे।