अल्मोड़ा- मां नंदा सर्वदलीय महिला समिति द्वारा आगामी 5 एवं 6 सितम्बर को होने वाले जन्माष्टमी महोत्सव की भव्य तैयारियां शुरू कर दी हैं। जन्माष्टमी महोत्सव की मुख्य आयोजक गीता मेहरा के द्वारा पूरी टीम के साथ प्रत्येक सायं गीता भवन नन्दा देवी अल्मोड़ा में जन्माष्टमी महोत्सव के कार्यक्रमों का अभ्यास किया जा रहा है। विदित हो कि मीना भैसोडा के साथ सभी बहने लगातार ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही हैं जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ दूर दराज की महिलाएं, बालिकाएं भी उनका साथ दे रही हैं। मां नन्दा सर्वदलीय संस्था लगातार हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इससे जहां एक ओर हमारी सांस्कृतिक विरासत की झलक सबको देखने के लिए मिल रही है वहीं दूसरी ओर नये नये कलाकारों को भी मंच मिल रहा है। गीता मेहरा द्वारा आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर अभी से नगरवासियों में काफी उत्साह है। कार्यक्रम के अभ्यास वर्ग में समिति की अध्यक्ष मीना भैसोडा, सचिव गीता मेहरा, उपाध्यक्ष भगवती बिष्ट, लकी वर्मा, निर्मला जोशी, गीता आर्य , विमला बोरा, सुधा पंत , गीता पांडे, राधा राजपूत, दीपा भंडारी ,गंगा पाण्डे,माया वर्मा , प्रेमा बिष्ट ,ज्योति रावत, किरन शाह, राजेश्वरी मोहिनी कनवाल , हरिता नेगी, गीता बिष्ट आदि शामिल रही।