अल्मोड़ा – महर्षि विदया मंदिर, पपरशैली, अल्मोड़ा में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी एवं विज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 11वीं तक के छात्र छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया | छात्र-छात्राओं ने वर्किंग एवं नॉन वर्किंग मॉडलों का प्रदर्शन किया | जूनियर वर्ग वर्किंग मॉडल में हंसिका मेहता व सागर जोशी प्रथम, विवेक जोशी, साक्षी मेहता ‌द्वितीय, विशाल डालाकोटी, भावेश मेहता, ललित मेहता, सौरभ बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

सीनियर वर्ग वर्किग मॉडल में सौरभ मेहता, अदनान हुसैन प्रथम, मयंक बिष्ट, सागर बोरा, साक्षी मेहरा द्वितीय, प्रियांशु बिष्ट, साहिल प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । नान वर्किंग मॉडल में प्रियांशी आर्या, आदित्य नेगी ने प्रथम, लक्षिता मेहता दीपेश भाकुनी ने ‌द्वितीय विनय गोस्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । भाषण प्रतियोगिता में आदित्य नेगी व खुशी ने प्रथम, साक्षी मेहरा, अदनान ने द्वितीय एवं प्रियांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

क्विज प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में टीम ‘A’ ने प्रथम स्थान, टीम ‘B’ ने दद्वितीय स्थान

प्राप्त किया तथा जूनियर वर्ग क्विज प्रतियोगिता में टीम ‘B’ ने प्रथम, टीम ‘A’ ने ‌द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

प्रदर्शनी में लेयर ऑफ़ एटमॉस्फेयर, रेन वाटर डिटेक्टर, इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर, चंद्रयान, जेसीबी कार्यप्रणाली, लंग्स, ब्रेन हार्ट, किडनी आदि मॉडलों का प्रदर्शन किया गया।

विद्यालय के विज्ञान शिक्षक शिक्षिकाओं ने महान वैज्ञानिक सी. वी. रमन के जीवन व विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य बी. बी. भट्ट ने सभी बच्चों के आकषर्क माडल और विज्ञान प्रदर्शनी की सराहना की और भविष्य में वृहद रूप में प्रदर्शनी आयोजित करने का आश्वासन दिया। इस प्रतियोगिता संपन्न कराने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने योगदान दिया। इस प्रतियोगिता में के निर्णायक दीपक कुटियाल, ममता जोशी, शालिनी नेगी, स्वाति तिवारी रहे ।