अल्मोड़ा।ं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के आडिटोरियम में 77 वीं एनसीसी बटालियन के द रेड हैकल एनसीसी फेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनसीसी कैडेट्स को रैंक प्रदान की गई। कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से की।
शुक्रवार को एसएसजे परिसर के आॅडिटोरियम में आयोजित द रेड हैकल फेस्ट कार्यक्रम का आगाज देश भक्ति से ओत प्रोत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि परिसर निदेशक प्रो प्रवीण बिष्ट ने कहा कि 10 वर्षों से आयोजित हो रहे इस फेस्ट में सालभर में राष्ट्रीय पटल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित किया जाता है। आरडीसी में प्रतिभाग करने वाले हमारे विश्वविद्यालय का गौरव है। एकता और अनुशासन के लिए एनसीसी जानी जाती हैए कैडेट्स अनुशासन का पालन करें और अपने उत्कृष्ट योग्यता का प्रदर्शन करें। मुख्य अतिथि कमांडिंग ऑफिसर अनिल बोस ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ कैडेट्स देश सेवाए समाज सेवा के लिए भी तैयार होते है। वहींए असिस्टेंट एनसीसी आॅफिसर डाॅ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि कैडेट्स साल पर तमाम तरह के सामाजिकए सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते है। चाहे व ब्लड डोनेशन कैंप, आईएम, टेªनिंगए एक भारत श्रेष्ट भारत, परेड हो बढ़ चढ कर भागीदारी करते है। उन्होंने बताया कि कैडेट्स में इस तरह के कार्यक्रमों से जोश और खरोस का संचार होता है। इस मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल भानु सत्याल, एसएसजे के परिसर निदेशक प्रो प्रवीण बिष्ट, असिस्टेंट एनसीसी ऑफिसर डॉ देवेंद्र बिष्ट, प्रोo एनडी कांडपालए प्रोo इला बिष्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो जीसी साह, डॉ नीलमए डॉ रिजवाना सिद्दीकी, प्रोण् इला साह, डॉ मुकेश सामंत, देवाशीष धानिक, छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज सिंह कार्की, इंद्र मोहन पंत आदि मौजूद रहे।