अल्मोडा – स्वतंत्रता दिवस का यह दिन देश के उन वीरों की गौरव गाथा और बलिदान का प्रतीक है। जिन्होंने अंग्रेजों के दमन से देश को आजाद कराने में अपना सब कुछ न्यौछावार कर दिया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह की भव्य तैयारी की गई। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रातःकाल प्रभात फेरी में प्रतिभाग किया गया। प्रधानाचार्या नीमा थापा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् विद्यार्थियों, विद्यालय स्टाफ तथा अभिभावकों द्वारा राष्ट्रध्वज के सम्मान में राष्ट्रगान गाया गया। प्रधानाचार्या नीमा थापा एवं कॉर्डिनेटर दीपिका विल्सन द्वारा अपने वक्तव्यों में स्वतंत्रता दिवस के महत्त्व, वीर शहीदों का देश के प्रति समर्पण एवं देश के प्रति हमारे कर्तव्यों पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें विद्यालय के गायन समूह द्वारा देश भक्ति गीत, स्वतंत्रता दिवस पर भाषण, पहाड़ी नृत्य नृत्य नाटिका, भांगडा आदि प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के समापन में विद्यालय द्वारा समस्त विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा शिक्षकगणोंको मिष्ठान्न वितरण किया गया।
विद्यालय प्रबंधक निरूपमा भट्ट तलवार, सचिव तिलक राज तलवार एवं अध्यक्ष निरूपेन्द्र तलवार द्वारा इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की तथा वीर शहीदों के जीवन से प्ररेणा लेने का अवाहन किया।