अल्मोड़ा। अल्मोड़ा यहां विनायक भवन में आयोजित अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की आज 30 वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में बैंक के अध्यक्ष महेश चन्द्र जोशी ने सभी आगन्तुकों और सामन्य निकाय प्रतिनिधियों का स्वागत किया। पुराने कर्मचारी दीप काण्डपाल एवं पाठक को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
बैंक के महाप्रबंधक पी0सी0तिवारी ने निदेशक मंडल को बताया कि वर्ष 2020—21 में बैंक की कार्यशील पूंजी में पिछले वर्ष की तुलना में 172.33 करोड की बृद्धि होकर 3518.17 करोड़ हो गयी है । वर्तमान में बैंक का पूरे उत्तराखंड में कार्य कर रहा है। और 31 मार्च 2021 तक बैंक की 50 शाखाऐं कार्यरत हैं। बैंक द्वारा साल 2020-22 तक अपना कार्य व्यवसाय 5000 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है बैंक द्वारा उत्तराखंड के बेरोजगारों को अधिक से अधिक प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार देकर प्रदेश तथा देश की प्रगति में योगदान दिया जा रहा है, वित्तीय वर्ष 2020 में बैंक का शुद्ध लाभ 28606 लाख रहा बैंक प्रबंधन द्वारा वर्तमान वर्ष में अपने अंश धारकों को 10% की दर से लाभांश देने का निर्णय लिया गया है,बैंक द्वारा 31.03.2021 तक भारतीय रिजर्ब बै​क के पास प्रतिभूति के रूप में 1598.58 करोड़ की धनराशि विनियोजित की गयी है। बैंक ने वर्ष 2020 -21 में 2876.06 लाख का शुद्ध लाभ कमाया है। जिसके सापेक्ष अंशधारकों को दस प्रतिशत की दर से लाभांश दिये जाने की घोषणा की गयी है।
जोशी ने कहा कि बैंक निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है, बैंक उत्तर भारत का अग्रणी सहकारी बैंक है। तथा बैंक ने 31 मार्च 2021 तक भारतीय रिजर्व बैंक में 1598.58 करोड़ निवेश किया है। विश्वनाथन स्तुति पर 1000 करोड़ से ज्यादा कारोबार करने वाले बैंक को शाखायें खोलने की अनुमति दी जा सकती है, अनुमति मिलने के बाद बैंक जल्द ही शाखायें खोल जनता को सेवा देगा। तिवारी ने कहा कि यह हर्ष व प्रगति का विषय है कि बैंक का एनपीए शून्य है। बैंक की अपनी पूँजी 473.38 करोड़ हो गयी है।
बैंक के संचालक मंडल ने सभी सदस्य, अंशधारकों, ग्राहकों, उत्तराखंड शासन, व प्रशासन व सभी सहयोगी संस्थान का आभार व्यक्त किया। बैठक में उपाध्यक्ष वसुधा पंत, संचालक सुरेन्द प्रसाद, सुजाता गुलाठी, विनय टंडन, दिनेश चंद्र ,आनंद सिंह बगड्वाल, सुनील अग्रवाल, विशेष आमंत्रित सदस्य श्याम लाल साह, सहित अनेक सामान्य निकाय प्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति, बैंक अधिकारी व कर्मचारियों उपस्थित थे ।