अल्मोडा – भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा द्वारा 16-22 अगस्त 2023 के दौरान 18वें गाजर घास जागरूकता सप्ताह का आयोजन संस्थान के निदेशक डॉ लक्ष्मीकांत निदेशक के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम के में 16 से 22 अगस्त 2023 के दौरान दौरान प्रयोगात्मक प्रक्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में प्रातः 1-2 घंटा गाजर घास के उन्मूलन हेतु जागरूकता तथा निर्मूल करने सम्बंधित कार्यक्रम युध्यायस्तर पर चलाया गया। साथ ही साथ दिनाँक 17-08-2023 को संस्थान के परिसर अल्मोड़ा में भी गाजरघास का उन्मूलन तथा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इसी क्रम में दिनाँक 18-08-2023 को संस्थान के हवालबाग परिसर स्थित आवासीय कालोनी और खाकल सेक्टर में पार्थेनियम द्वारा प्रभावित विभिन्न स्थानों में उन्मूलन कार्य करने के साथ-साथ कालोनीवासियों को गाजरघास की संक्रामकता तथा इसके दुष्प्रभाव के विषय में जानकारी दी गयी । दिनाँक 21.08.2023 को राजकीय इंटर कालेज, हवालबाग, अल्मोड़ा में आक्रामक खरपतवार पार्थेनियम के उन्मूलन पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों तथा विद्यालय के अन्य कार्मिको को मानव और जानवरों में पार्थेनियम जनित स्वास्थ समस्याओं, उत्पादकता की हानि के साथ-साथ जैव विविधता जैसे विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूक किया की गया। दिनाँक 22.08.2023 को भाअनुप-वि.प.कृ.अनु.सं., अल्मोड़ा के प्रायोगिक फार्म, हवालबाग में पार्थेनियम जागरूकता पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें डा. राजेंद्र प्रसाद मीणा द्वारा गाजर घास का पारिस्थितिकी तंत्र पर नकारात्मक प्रभाव, प्रबंधन तथा उपयोग के विभिन्न आयामों पर व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ.अमित तथा डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीणा कुमार द्वारा किया गया।