अल्मोड़ा – प्रदेश सरकार के द्वारा घोषित तीलू रौतेला पुरस्कार के लिए अल्मोड़ा जनपद से विकासखंड लमगड़ा की आंगनबाड़ी कार्यकरर्ती उमा आर्य को लमगड़ा विकासखण्ड क्षेत्र की ओर से अपने ग्राम पंचायत ढौरा में पहुंचने पर सम्मानित करने का काम किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आर्मी कैप्टन रणजीत सिंह अधिकारी ने की तथा संचालन प्रधान ढौरा कमल अधिकारी ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप मे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि लमगड़ा के ब्लॉक प्रमुख विक्रम बगडवाल थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैलाश शर्मा व विक्रम बगडवाल ने शाल ओढाकर तथा प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया । शर्मा ने कहा यह सम्मान बहन उमा आर्या की कठोर मेहनत, ईमानदारी से काम व अनुशासन का नतीजा है।सरकार द्वारा यह पुरुस्कार हमारे उत्तराखण्ड की वीरांगना तीलू रौतेला जिन्हें झासी की रानी रुप में जाना जाता है। यह पुरुस्कार तीलू रौतेला के नाम से प्रत्येक वर्ष दिया जाता है। यह पुरुस्कार समाज में अलग अलग क्षेत्र में विशेष योग्यता रखने वाली महिलाओं को प्रदान किया जाता है। तथा सरकार ने प्रत्येक जनपद में विशेष योग्यता रखने वाली महिलाओं की घोषणा की है जो स्वागत योग्य है। जिन महिलाओं का चयन किया है वह सभी बधाई के पात्र है।विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख विक्रम बगडवाल ने कहा पुरुस्कार मिलने के बाद उमा आर्या अपने विकासखण्ड में पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत कर सम्मानित किया उन्होंने उमा आर्या को बहुत-बहुत बधाई दी है तथा अन्य क्षेत्रों से आए हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयो के लिये यह एक प्ररेणादायी है। उनके गृह पहुंचने पर बहुत बहुत बधाई दी। उमा आर्या ने कहा यह सम्मान के लिए प्रदेश सरकार तथा जिले से आये हुवे अतिथियों का व अपने ब्लाक के उच्च अधिकारीयो का व अपने ग्राम प्रधान का कमल अधिकारी का व्यक्त किया । कार्यक्रम में जिला मिडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम लटवाल हाई स्कूल ढौरा की प्रधानाध्यापिका नाजीस सिद्धिकी, बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO)श्रीमती प्रमिला साह, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रणजीत सिहं भंडारी, सुपरवाईजर शशी कला, अनिता टम्टा, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कन्हैया बिष्ट, अनुसुचित मोर्चा के लमगडा़ मंडल अध्यक्ष प्रकाश आर्या, नन्दन सिहं अधिकारी , किसन सिहं सतवाल, क्षेत्र पंचायत चौमू जीवन मलवाल, प्रधान उज्योला शंकर मनराल, प्रधानाध्यापिका वंदना बनकोटी, देव सिह अधिकारी , बहादुर राम, राजेन्द्र सिह अधिकारी , आशोक जोशी, अनूप बिष्ट, भानू अधिकारी , कृपाल राम, संतोष सिह, हरीश सतवाल, राहुल बिष्ट, हिमाशु अधिकारी आदि उपस्थित थे।