ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा अपने कार्यालय में दिनांक 9 जनवरी को प्रख्यात पर्यावरणविद स्व. सुन्दरलाल बहुगुणा के जन्मोत्सव पर आज की पर्यावरणीय परिस्तिथियों, असंतुलित विकास एवं हिमालयन परिस्तिथिकी पर पड़ रहे इसके विपरीत प्रभाव पर विचार विमर्श किया गया| इन विकास परिणामों के स्वरुप ही जोशीमठ जैसी घटनाएँ हो रही हैं जो बहुत चिंता का विषय है| इस बात पर भी चिंता व्यक्त करी गई की उत्तरकाशी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर झाला से जांगला तक लगभग २ लाख दुर्लभ प्रजाति के देवदार वृक्षों की कटाई का कार्य ओल वेदर रोड के अंतर्गत सड़क- चौड़ीकरण हेतु प्रस्तावित है| गहन विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया की हिमालय के पर्यावरण और वहां के लोगों की सुरक्षा के लिए हिमालयी क्षेत्रों में पर्यावरणीय मुद्दों पर अपने अपने क्षेत्रों में पर कार्य कर रहे सभी संगठनों को सामूहिक आवाज उठाने की अत्यंत आवश्यकता है| जोशीमठ की दुर्घटना का हवाला देते हुए माननीय केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार को इस निर्णय का संज्ञान लेने हेतु आह्वान किया गया है | इस विषय को और अधिक निर्णायक बल देने के लिए डा वसुधा पन्त की अध्यक्षता में ग्रीन हिल्स टीम द्वारा जिलाधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन प्रपत्र सौंपा गया |