गोविन्द बल्लभ पन्त राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा के निदेशक प्रो० सुनील नौटियाल ने अल्मोड़ा जिले के नये जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान संस्थान के निदेशक ने जिलाधिकारी को संस्थान द्वारा भारतीय हिमालय क्षेत्र में किये जा रहे शोध एवं विकास गतिविधियों के बारे में बताया. डा० नौटियाल ने ख़ास तौर पर अल्मोड़ा जिले में वर्तमान में किये जा रहे तथा प्रस्तावित क्रियाकलापों जैसे कि ड्रेनेज प्लान, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, ग्रे वाटर ट्रीटमेंट इत्यादि के बारे में जिलाधिकारी विनीत तोमर को जानकारी प्रदान की. जिलाधिकारी विनीत तोमर ने संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की और संस्थान के साथ मिलकर कार्य करने पर अपनी सहमति जतायी. डा० नौटियाल ने जिलाधिकारी विनीत तोमर को दिनांक 06 जून, 2023 को संस्थान में आयोजित होने वाली स्पेशल लेक्चर सीरीज के अवसर पर संस्थान में आने का निमंत्रण दिया और आग्रह किया कि वे इस लेक्चर सीरीज की अध्यक्षता करें. इसे जिलाधिकारी ने सहर्ष स्वीकार किया.
संस्थान में अपने आगमन पर जिलाधिकारी संस्थान के वैज्ञानिकों से वार्तालाप करेंगे तथा संस्थान की प्रयोगशालाओं का भ्रमण करेंगे ताकि वो संस्थान के क्रियाकलापों के बारे में जान सकें. इसके साथ ही वो संस्थान के वैज्ञानिकों से शोधकार्य के परिपेक्ष्य में शोध एवं विकास कार्यों से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे तथा जिलास्तरीय परिपेक्ष्य में किस प्रकार कार्य किया जा सकता है इस पर अपने विचार रखेंगे तथा विचार विमर्श करेंगे.