अल्मोड़ा – हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर अल्मोड़ा में भूगोल विभाग के कार्यक्रम में डॉ चंद्र प्रकाश वर्मा की पुस्तक भौतिक भूगोल एवं जीव भूगोल एवम जलवायु विज्ञान का विमोचन निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड डॉक्टर चंद्र दत्त सूंठl एवं कुलसचिव सोहन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा डॉक्टर इला बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एके जोशी एवं समस्त सम्मानित प्राध्यापक गण उपस्थित रहे । निदेशक द्वारा भौतिक भूगोल पुस्तक द्वारा छात्रों को बीए प्रथम सेमेस्टर में काफी मदद मिलेगी ऐसा बताया गया। यह दोनों पुस्तकें एनीपी की पाठ्यक्रम एनईपी 2020 के पाठ्यक्रम के अनुसार डिजाइन की गई है। इन पुस्तकों में सरल भाषा में भूगोल के अर्थ और सिलेबस के अनुसार बनाया गया है। जिससे बीए  प्रथम सेमेस्टर के समस्त छात्र छात्राओं को अपने पाठ्यक्रम में कोई असुविधा नहीं होगी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर कमला धोलाखंडी, डॉ राकेश पांडे, डॉक्टर कंचन वर्मा, डॉक्टर आंचल सती, डॉ सुनीता जोशी, डॉ मुकेश, जगदीश प्रसाद, डॉ अमिता प्रकाश, डॉ सुनीता जोशी, डॉ विवेक कुमार, कुंदन सिंह बिष्ट, विनोद मेहरा एवं महाविद्यालय सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य द्वारा डॉक्टर वर्मा की पुस्तक भौतिक भूगोल के विद्यालय में लोकार्पण होने को महाविद्यालय में एक अच्छी पहल बताया है।