*शराब के नशे में वाहन चलाकर यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाले टैक्सी चालक को इंटरसेप्टर प्रभारी ने किया गिरफ्तार, टैक्सी बोलेरो सीज*
*यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 20 अन्य वाहन चालकों पर भी हुई चालानी कार्यवाही*

रामचंद्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, निरीक्षक/उ0नि0 यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को *सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने*, ओवरलोडिंग/ओवरसवारी, *बिना हेलमेट/तीन सवारी/ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग* करने एवं रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर स्टंट बाजी करने वाले *वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही* के निर्देश दिये गये है।
इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे द्वारा हमराही पुलिस बल हेड कानि0 सुनील कुमार व कानि0 ललित बिष्ट* के साथ लोधिया बैरियर पर चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK04 TA 4565 टैक्सी बोलेरो के चालक दिनेश चन्द्र निवासी खड़दा, मोना, नैनीताल को *शराब के नशे में बिना डीएल वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन टैक्सी बोलेरो को सीज* किया गया।
वाहन में सवार 04 यात्रियों को अन्य वाहन से उनके गंतव्य को भेजा गया।
चेकिंग के दौरान *वाहन संख्या- UK-01 D-2259 स्कूटी* के चालक द्वारा *रैश ड्राईविंग* करते हुए बिना डीएल व बिना वाहन कागजात के वाहन चलाने पर *स्कूटी को सीज* किया गया।
दिनांक 07/08/2023 को *वाहन संख्या- UK-01 D-2603 बुलेट* के चालक द्वारा तीन सवारी बैठाकर, बिना डीएल व बिना वाहन कागजात के वाहन चलाते हुए पाये जाने पर *वाहन बुलेट को सीज* किया गया।
*इसके अतिरिक्त चेकिंग अभियान* के दौरान वाहन में क्षमता से अधिक सवारी, प्रेशर हार्न, बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों व नो पार्किग के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए *20 वाहन चालकों के चालान* किये गये।
चेकिंग अभियान जारी है।