चंपावत -जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला सभागार में आयोजित हुई। जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तर पर महिलाओं, बालिकाओं के विकास हेतु विभिन्न स्तर पर किये जा रहे कार्यों की जानकारी
लेते हुए कहा कि महिलाओं के उत्थान, विकास हेतु सभी को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने इस हेतु विभिन्न माध्यमों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत लोगों को अलग अलग माध्यमों से जागरूकता करने हेतु जागरूकता अभियांबचलने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी विभाग, संगठन संस्था इस क्षेत्र में कार्य कर रही हैं वह अपने दायित्वों का सही निर्वहन कर समाज में महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें। उन्होंने महिलाओं, बालिकाओं हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्किल डेवलपमेंट, इंग्लिश स्पीकिंग जैसे विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम एनजीओ के साथ मिलकर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाल विवाह जैसे अन्य अपराधों को रोकने हेतु चिकित्सा विभाग को आशा, आंगनबाड़ी तथा शिक्षा विभाग को जिम्मेदारी देने हेतु पत्र जारी के निर्देश दिए। बालिका हेतु कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम एनजीओ के माध्यम से कराने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव जिला विधिक प्राधिकरण हेमंत राणा, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, एपीडीवी विमी जोशी समेत विभिन्न अधिकारी मूजूद रहे।