रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के निर्देशों के क्रम में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों व यातायात पुलिस को आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति प्रेरित करने के लिए *ऑनलाइन यातायात सड़क सुरक्षा शपथ* भरवाने हेतु निर्देशित किया गया है।

*उद्देश्य*
सड़क सुरक्षा शपथ को ऑनलाइन भरवाने का उद्देश्य आमनागरिकों को यातायात के प्रति उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराना है और यातायात नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित करना है।

इसी क्रम में *दिनांक- 27.03.2023 को यातायात उपनिरीक्षक सुमित पांडे* द्वारा अल्मोड़ा नगर में टैक्सी चालकों व अन्य लोगों को यातायात नियमों व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर यातायात नियमों के प्रति प्रेरित करने के लिए *लोगों को ऑनलाइन यातायात सड़क सुरक्षा शपथ भरवाई गयी*।
उपस्थित जनों को नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर उसके अभिभावक/सरक्षक के विरुद्ध की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जागरुक कर अपने बच्चों को बालिग होने तक वाहन चलाने को नही देने हेतु उचित हिदायत दी गई।
साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता हेतु *गुड समेरिटन स्कीम* के बारे में बता कर जागरूक किया गया।