रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन व सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में जनपद की आँपरेशन मुक्ति टीम व थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा आँपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं, शिक्षा दें ” थीम के तहत निरन्तर *जनजागरुकता कार्यक्रम/शिक्षा ग्रहण नही कर रहे बच्चों का चिन्हीकरण व स्कूलों में दाखिला* कराते हुए अभियान को सफल बनाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

*लमगड़ा पुलिस द्वारा पूर्व में आँपरेशन मुक्ति* के तहत किन्हीं कारणों से शिक्षा ग्रहण नहीं कर रहे 10 बच्चों को चिन्हित कर उनके परिजनों एवं स्थानीय स्कूल प्रबंधन से वार्ता कर बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराया गया था।

थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत* के नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस द्वारा सभी *10 बच्चों को शिक्षा ग्रहण की सामग्री (स्कूल बैग, कॉपी, पेन) वितरित किये गये*, जिससे *सभी बच्चें व उनके परिजन काफी खुश हुए* तथा उनके द्वारा *उत्तराखण्ड पुलिस* के आँपरेशन मुक्ति अभियान की सराहना की गयी।