अल्मोड़ा – दिनांक- 26.11.2023 को एक व्यक्ति ने राजस्व क्षेत्र उपराड़ी, तहसील रानीखेत में अभियुक्त हिमांशु द्वारा उसकी नाबालिग बहिन के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में एफआईआर पंजीकृत कराई गयी थी। जिसमें अभियुक्त हिमांशु फरार चल रहा था।
अपराध नाबालिग बालिका से सम्बन्धित होने के कारण गंभीर प्रवृति का होने पर जिलाधिकारी अल्मोड़ा के आदेशानुसार विवेचना अल्मोड़ा पुलिस को प्राप्त हुई।
रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा अपराध की गंभीरता/संवेदनशीलता के दृष्टिगत अभियोग की विवेचना तत्काल थानाध्यक्ष महिला थाना मीना आर्या के सुपुर्द कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महिला थाना मीना आर्या द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के साथ ठोस सुरागरसी-पतारसी से सूचना संकलन कर अथक प्रयासों के उपरांत अभियुक्त हिमांशु उर्फ हेमंत सिंह को दिनांक-09.12.2023 को रानीखेत पुल, कालिका मोड़ के पास से गिरफ्तार कर पंजीकृत एफआईआर में आईपीसी व पोक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं की बढोत्तरी करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाबालिग बालिका से पूछताछ में उसके द्वारा अभियुक्त हिमांशु के साथ इंस्ट्राग्राम में दोस्ती होने उसके द्वारा बहलाफुसला कर दुष्कर्म करना बताया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त हिमांशु उर्फ हेमंत सिंह, उम्र 22 वर्ष पुत्र तेज सिंह निवासी ग्राम बजेड़ी, पोस्ट धनियाकोट, थाना बेतालघाट, जनपद नैनीताल है।
पुलिस टीम में म0उ0नि0 मीना आर्या, थानाध्यक्ष महिला थाना अल्मोड़ा, म0कानि0 सुदेश, महिला थाना अल्मोड़ा, कानि0 राजीव जोशी, कानि0 अनिल कुमार मौजूद रहे।