दिनांक 16.02.2022 को *डा0 मंजूनाथ टी0सी0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 मतदान सकुशल सम्पन्न होने पर *पुलिस लाइन अल्मोड़ा* में सांस्कृतिक कार्यक्रम (विहान सामाजिक/सांस्कृतिक संस्था टीम) के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में UPWWA की जिलाध्यक्ष डॉ नंदिता महोदया (धर्मपत्नी डॉ0 मंजूनाथ टीसी एसएसपी अल्मोड़ा) भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि *सुश्री वंदना सिंह जिलाधिकारी अल्मोड़ा एवम डॉ0 मंजूनाथ टीसी, एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा

जनपद में सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों पर मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न होने पर
निर्वाचन ड्यूटी में तैनात सभी सुरक्षा कर्मियों, चुनाव सैल प्रभारी श्री संजय पाठक की टीम, एवं अन्य सभी शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं निष्पक्ष, पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने की काफी सराहना की गई।
श्री नवनीत पांडे सीडीओ अल्मोड़ा द्वारा सभी के द्वारा टीम भावना से कार्य करते हुए अपनी- अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी से निभा कर मतदान सकुशल संपन्न कराने की सराहना की गई।
साथ ही जिलाधिकारी, सीडीओ, एवं एसएसपी अल्मोड़ा महोदय द्वारा सम्मानित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समस्त पत्रकार बंधु का उनके द्वारा अपने दैनिक समाचार पत्र एवं पोर्टल के माध्यम से लगातार जागरूकता, आदेश-निर्देश जन-जन तक पहुंचाने हेतु किये गए सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में निरीक्षक योगेश उपाध्याय (वाचक), थानाध्यक्ष सोमेश्वर अजेन्द्र प्रसाद, SI दुर्गा सिंह रौतेला (एसएसबी), ASI प्यारे लाल (एसएसबी), आरक्षी राजेश्वरी, आरक्षी रविंद्र बचकोटी, आरक्षी राजेश आर्या द्वारा अपने हुनर का प्रदर्शन कर उनके गीतों में सभी दर्शक झूम उठे। *उच्चाधिकारियों द्वारा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रीतिभोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।* कार्यक्रम का पूर्ण संचालन उप निरीक्षक दामोदर कापड़ी द्वारा किया गया। इस अवसर पर *श्री महातम यादव डीएफओ, श्री गौरव पाण्डे एसडीएम सल्ट, श्रीमती शिप्रा जोशी एसडीएम भिकियासैंण, डा0 गुरदेव सिंह आरटीओ, श्री राजन सिंह रौतेला पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा, सुश्री ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक यातायात, श्री नितिन काकरेवाल कमांडेंट होमगार्ड, प्रतिसार निरीक्षक श्री जितेंद्र पाठक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक श्री देवेंद्र भट्ट* सहित जनपद के सभी थाना प्रभारी/चौकी/ शाखा प्रभारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।